
धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल में बीते दिन रविवार से बदले मौसम के मिजाज के बीच सोमवार को दूसरे दिन भी धौलाधार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। हिमपात के बाद पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है, जिससे निचले इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है और तापमान में गिरावट आई है।
सोमवार को पूरा दिन रुक रुक कर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिसके चलते लोगों को गर्म कपड़े और आग का सहारा लेना पड़ा है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से पूरे धर्मशाला क्षेत्र में शीतलहर का अनुभव हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह अक्टूबर में हुई सीजन की इस बर्फबारी से शरद ऋतु के आगमन हो चुका है। धौलाधार की बर्फीली चोटियां और बादलों से ढकी वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। स्थानीय होटलों और कैफे में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। धौलाधार की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात जारी रहने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
