Uttar Pradesh

मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ दफ्तर में मारपीट के दूसरे दिन दिनभर रही गहमागहमी

मंडी सचिव के साथ मारपीट के बाद मंडी समिति में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस कर्मी।

– आरोपित नगर विधायक रितेश गुप्ता बोले मारपीट की बात गलत है, वह समर्थकों के साथ बातचीत करने गए थे

मुरादाबाद, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र स्थित मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने की कवायद में लगे मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ दफ्तर में जमकर मारपीट की गई। मंडी सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ मंडी परिसर पहुंचे समर्थकों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के दूसरे दिन आज मंगलवार को परिसर में गहमा गहमी रही। सुबह से शाम तक भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि मारपीट की बात गलत है। वह समर्थकों के साथ बातचीत करने गए थे।

बीते दिन सोमवार दोपहर कार्यालय में दाखिल हुए अज्ञात लोगों ने शोरशराबा करते हुए मंडी सचिव संजीव कुमार को दफ्तर में उन्हें घेर लिया था। इसके बाद कमरा बंद कर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर डीवीडी भी कब्जे में ले ली। आरोप है कि भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ मंडी परिसर पहुंचे समर्थकों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में सचिव ने मंगलवार को तहरीर दे दी है।

पूरे घटनाक्रम के केंद्र मंडी समिति परिसर में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई है। लाइसेंसी आढ़तियों में से कुछ ने दुकानों के आगे शेड आदि बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। मंडी सचिव संजीव कुमार ने इस तरह की कोशिशों को रुकवाते हुए सख्ती शुरू की है। पिछले दिनों कुछ स्थानों पर शेड भी हटवाए गए थे। मंडी प्रशासन की इस कवायद से परिसर के कुछ आढ़तियों और दुकानदारों में नाराजगी है। असंतुष्ट व्यापारी राजनीतिज्ञों व जनप्रतिनिधियों तक भी अपनी बात पहुंचा चुके हैं।

मंडी सचिव ने बताया कि सोमवार दिन में करीब 12 बजे वह अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान वहां कुछ लाइसेंसी आढ़ती और दुकानदार पहुंचे। इनमें से एक व्यक्ति ने फोन निकाल कर विधायक रितेश गुप्ता को कॉल लगा दी। विधायक के फोन लाइन पर आते ही सचिव ने बातचीत शुरू कर दी। सचिव का कहना है कि उन्होंने समझाया कि मंडी में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इस पर विधायक ने उनके साथ गाली गलौज की। मंडी में आकर सबक सिखाने की धमकी दी। सचिव के मुताबिक करीब आधा घंटे बाद उनके कार्यालय में 10-15 लोग आ धमके। इन लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया और उनके साथ मारपीट की। इस बीच लात मारकर उनकी कुर्सी गिरा दी और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद सभी धमकी देते हुए चले गए। सचिव ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डीएम अनुज सिंह से शिकायत की। तब एडीएम सिटी ज्योति सिंह और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह फोर्स के साथ मंडी परिसर पहुंचे।

सचिव और कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। वह दुकानें भी देखीं जहां अतिक्रमण किए जाने की बात कही जा रही है। सचिव और कर्मचारियों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज कराए गए। पुलिस मंडी परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top