


अशोकनगर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य की एक पोस्ट पर यहां सियासी बवाल शुरू हो गया है। पोस्ट पर सिंधिया समर्थक तिलमिलाये हुए हैं। पोस्ट पर आई टिप्पणी पर एक वरिष्ठ और बुजुर्ग कांग्रेसी नेता के विरुद्ध रविवार की रात सिंधिया समर्थकों द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई। यहां सांसद सिंधिया के समर्थकों द्वारा जिस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया है, वह लगातार 5 बार से पार्षद रह चुके हैं एवं स्व.माधव राव सिंधिया के निकटतम रहे हैं।
दरअसल, रविवार की रात अनिरुद्धाचार्य की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल पोस्ट में एक महिला अशोकनगर की अव्यवस्था की शिकायत अनिरुद्धाचार्य से कर रही है। महिला अनिरुद्धाचार्य से शिकायत करते हुए बोल रही है कि वह अशोकनगर जिले के खिरिया टांका गांव से विधायक 2 किमी की दूरी पर रहते हैं और समीपस्थ स्कूल में टीचर पढ़ाने नहीं आते हैं। महिला की शिकायत पर अनिरुद्धाचार्य चर्चा कर रहे हैं।
अशोकनगर की अव्यवस्था को लेकर अनिरुद्धाचार्य और महिला के बीच हुए वार्तालाप की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और लोग अपने-अपने कमेंट्स कर रहे हैं। इन्हीं कमेंट्स में अपनी बेबाक शैली के लिए चर्चित एवं स्व.माधव राव सिंधिया के निकटतम रहे एवं पांच बार पार्षद रहे वरिष्ठ नेता महेन्द्र जैन मिंदा ने अपनी भाषा शैली में सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में अकर्मण्य जैसे शब्दों की टिप्पणी की तो सियासी बवाल शुरू हो गया। सिंधिया समर्थक रात्रि में सिटी कोतवाली पहुंचे और बुजुर्ग नेता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया गया।
बुजुर्ग नेता को प्रताडि़त कर रही पुलिस
महेन्द्र जैन मिंदा के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष पार्षद रीतेश जैन आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंधिया समर्थक नेताओं के दबाव में पुलिस बुजुर्ग नेता को प्रताडि़त कर रही है, उनके घर पर उनकी तलाशी ली जा रही है, यह सरासर अन्याय है, पूरी कांग्रेस मिंदा के साथ है, किसी भी प्रकार का अन्याय और दमन सहन नहीं किया जाएगा।
विधायक ने महिला को बताया पागल
वहीं अनिरुद्धाचार्य के समक्ष शिकायत लेकर जाने वाली महिला को मुंगावली क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने पागल बताया है, उनका कहना कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उस गांव में उसका मायका है, वह वहां रहती ही नहीं है, महिला के आरोप निराधार हैं।
पोस्ट पर मच रहा बवाल
चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य और महिला के बीच अशोकनगर की अव्यवस्था की वार्तालाप की पोस्ट पर सियासी बवाल मचा हुआ है। लोग अपने-अपने तरह से कमेंट्स कर रहे हैं, जिससे सियासत हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
