
मीरजापुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को छानबे क्षेत्र के सर्रोंई गांव में हनुमान मंदिर परिसर से स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का परिचय देते हुए भव्य पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ वर्मा ने की, जबकि संचालन खंड कार्यवाह दिलीप ने किया।
इस अवसर पर खंड प्रचारक कल्याण ने कहा कि जब-जब संघ पर राजनीतिक प्रतिबंध लगा, तब-तब उसने समाज सेवा और चारित्रिक निर्माण के बल पर खुद को और भी सशक्त रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य केवल संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण है। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सेठ के प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पथ संचलन में केशव, अवधेश नारायण, गंगेश, देवी प्रसाद, गणेश, हरसू प्रसाद, विनय, तेज प्रताप, सुशील, अजय तिवारी, कृष्णकांत, हिंछू प्रसाद, संगम लाल, श्रीनाथ यादव, रामकृष्ण शुक्ल, रामबाबू, शंकर, निखिल, भोलू, रवीश अग्रहरि, राहुल, सूरज, हजारीलाल, अवध नारायण सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
