
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील
रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ चुटिया में दुकानदारों से मिले और उन्हें फूल देकर इस उत्सव की बधाई दी।
रक्षा राज्य मंत्री ने दुकानदारों से संवाद कर स्वदेशी उत्पादन अपनाने, खरीदने और बिक्री करने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवरात्रि में देश को बड़ा उपहार दिया है। स्वदेशी को अपनाने और इसे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म किया है, ताकि देश में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य कम हो सके।
संजय सेठ ने कहा कि सभी दुकानदार स्वदेशी की खरीद-बिक्री को बढ़ावा दें तथा प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के संकल्प को पूर्ण करने में सहयोग करें। इस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में स्वदेशी अपनाने से संबंधित स्टीकर भी लगाया।
इस अवसर पर रांची महानगर के महामंत्री बलराम सिंह, रोमित नारायण सिंह, सुजीत शर्मा, ललित ओझा, सतीश सिन्हा, राधेश्याम केसरी, जनार्दन शाह, सुरेश साहू, राजदीप महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
