Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कोरिया जिले में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन, थीम रहेगा ‘25 वर्षों की विकास यात्रा’

कोरिया जिला मुख्यालय

अंबिकापुर/कोरिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी राज्य स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरिया जिले सहित सभी जिला मुख्यालयों में 2 से 4 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य विषय ‘25 वर्षों की विकास यात्रा’ निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रमों के दौरान राज्य की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। नागरिकों को राज्य निर्माण के बाद से अब तक की प्रगति यात्रा से अवगत कराने के लिए विभागीय प्रदर्शनियां, हितग्राही लाभ वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि आयोजन के दौरान राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल पहलों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे जनता को विकास की दिशा में हुई उपलब्धियों की जानकारी मिल सके।

जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो राज्य की परंपरा, संगीत और लोककला की समृद्ध झलक पेश करेंगे। शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रस्तुतियां शालीन एवं मर्यादित हों तथा इनमें किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो।

स्थापना दिवस कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, 1 से 5 नवंबर तक सभी सरकारी भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और निजी संस्थानों को भी प्रकाश सज्जा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर सामग्री वितरण किया जाएगा। शासन ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आयोजन के दौरान मितव्ययिता बरती जाए और कार्यक्रम जनसरोकार तथा विकासोन्मुख दृष्टिकोण से संपन्न हों।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top