
हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की ओर से दिए गए नोटिस का विरोध जताते
हुए हिसार कार बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके विरोध जताया।
इन दुकानदारों ने निगम द्वारा मार्केट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए
जारी किए गए नोटिस को गलत बताते हुए विरोध जताया है।
कार डीलर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार ने बुधवार काे बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें
दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी न करने संबंधी नोटिस दिया गया है।
उन्होंने इसे नाजायज बताते
हुए कहा कि वे बीते 25 वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं और यातायात के लिए पर्याप्त
जगह भी छोड़ रखी है। विजय ने आरोप लगाया कि किसी विशेष व्यक्ति के बहकावे में आकर निगम
अधिकारियों ने यह नोटिस जारी किया है। दुकानदार कृष्ण गोयल ने बताया कि यह नोटिस केवल
मार्केट के कुछ ही दुकानदारों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वे निगम
अधिकारी प्रदीप हुड्डा से मिलने गए थे, जिन्होंने कहा कि यह पार्किंग लोगों के लिए
है और यहां गाड़ियां नहीं बेची जा सकती।
दुकानदार ने बताया कि अधिकारी ने चेतावनी दी
कि यदि गाड़ियां नहीं हटाई गईं, तो 25 वर्षों का टैक्स प्रॉपर्टी आईडी में जोड़ दिया
जाएगा। इसी के विरोध में मार्केट बंद रखी गई। दुकानदारों ने मेयर प्रवीण पोपली से भी
इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें परेशान न करने की अपील की है। इस मामले को लेकर
विधायक सावित्री जिंदल से भी मुलाकात करने की योजना है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
