
उत्तर 24 परगना ,27 जून (Udaipur Kiran) ।रथयात्रा की सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना से मातम छा गया। उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र के महिषपोता कल्याणी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रथयात्रा की खुशियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो युवक, मोफिजुल मोल्ला (23) और संजीव दे (26) दोनों रहड़ा इलाके के निवासी थे। बाइक पर उनके साथ एक महिला भी सवार थीं, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बाइक पर सवार होकर एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों सड़क पर दूर जाकर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव जैसी स्थिति बन गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। लगातार जागरूकता अभियान और चेतावनियों के बावजूद बाइक सवारों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
