
औरैया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को औरैया स्थित प्रसिद्ध देवकली मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर स्वयं मौके पर पहुंचे और सात से आठ घंटे तक लगातार मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ यात्रियों और शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा। श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन व पूजा-अर्चना कर सके, इसके लिए साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य व्यवस्था, जल आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खुद हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की समीक्षा की और मौके पर ही आवश्यक निर्देश देकर सुधार सुनिश्चित कराया। उनके सक्रिय नेतृत्व में न केवल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही, बल्कि श्रद्धालुओं में भी संतोष व श्रद्धा का भाव बना रहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
