HEADLINES

सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में करूर दौरे पर राजग की टीम, घटना का अवलोकन कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी रिपोर्ट

N

कोयंबटूर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों का आठ सदस्यी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तमिलनाडु के करूर में हुई घटना का अवलोकन करने घटना स्थल पर पहुंची है। यह टीम पीड़ित परिवारों से मिलेगी, पूरी घटना का अवलोकन करेगी और पार्टी नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

कोयंबटूर हवाई अड्डे पर हेमा मालिनी ने संवाददाताओं को बताया कि राजग का यह प्रतिनिधिमंडल करूर जाकर वहां क्या हुआ इसकी जानकारी लेगा, पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करेगा और अस्पतालों में भर्ती लोगों से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि घटना स्थल का दौरा करने और पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद ही पता चलेगा कि असलीयत में क्या हुआ था? उन्होंने कहा कि घटना स्थल का अवलोकन करने के बाद इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, हम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि यह राजग के सभी दलों के सांसदों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल है। हम यहां (करूर) के स्थानीय लोगों से मिलने जा रहे हैं। हम सभी मृतकों के परिवारों से मिलने जा रहे हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम सभी जानना चाहते हैं कि क्या हुआ? गलती कहां हुई?

इससे पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। सीतारमण ने करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।

दरअसल, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, बृजलाल, अपराजिता सरंगी, रेखा शर्मा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी ) के के. पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं। इस समिति की संयोजक भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी हैं। यह टीम घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता से राजनेता बने विजय की करूर में हो रही रैली के दौरान भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top