CRIME

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 16 आरोपित शांति भंग में गिरफ्तार

कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना पुलिस टीम द्वारा रविवार को शांति व्यवस्था भंग करने में 16 आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने हेतु कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस ने 16 आरोपित व्यक्तियों को संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने एवं शान्ति कायम रखने हेतु अन्तर्गत धारा-170/126/135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार थाना कटघर पुलिस ने 5, थाना पाकबाड़ा ने 3, थाना भगतपुर ने 2, थाना बिलारी ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top