Jharkhand

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की पहल पर रांची को एक और मेदांता अस्पताल की मिलेगी सौगात

मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ० नरेश त्रेहान और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । देशभर में अग्रणी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान से नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की मुलाकात हुई। रांची और झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर उनसे सकारात्मक बातचीत हुई ।

डॉ. नरेश त्रेहान ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बताया जल्द ही रांची को एक नया मेदांता ग्रुप का अस्पताल मिलने वाले है, ताकि रांची के लोगों को बेहतर और समुचित इलाज मिल सके।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने डॉ. त्रेहान से महत्वपूर्ण सुझाव लिया। साथ ही उनसे आग्रह किया कि रांची में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार मिल सके, यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो सके, इस दिशा में सहयोग प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top