Uttrakhand

गौकशी की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन कटी और एक जिंदा गाय बरामद

हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन वध की हुई व एक जिंदा गाय को बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर पुलिस को मुखबिर द्वारा सफरपुर गांव में गौकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां एक घर के आंगन में लोग गौकशी कर रहे थे। मौके पर तीन गाय के कटे हुए शव और एक जिंदा गाय बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को भी हिरासत में लिया।

गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अजय शाह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी की सफरपुर गांव में स्थित एक घर के आंगन में कुछ लोगों के द्वारा गौकशी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में मौके पर छापेमारी की गई तो एक घर के आंगन में कुछ लोग गौकशी कर रहे थे उनके द्वारा तीन गाय को काटा गया था।

इसके साथ ही एक जिंदा गाय भी मौके पर काटने के लिए तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने उस गाय को सुरक्षित बचाया। इसके साथ ही मौके पर घेराबंदी कर दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top