Bihar

नवरात्रि के चौथे दिन फारबिसगंज में हुई माँ कूष्माण्डा की पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़

नवरात्रि के चौथे दिन फारबिसगंज में हुई माँ कूष्माण्डा की पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़
नवरात्रि के चौथे दिन फारबिसगंज में हुई माँ कूष्माण्डा की पूजा, भक्तों की उमड़ी भीड़

फारबिसगंज/अररिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के चौथे दिन आज फारबिसगंज के सुल्तान पोखर स्थित माँ भगवती वैष्णो देवी मंदिर में माँ कूष्माण्डा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। माँ कूष्माण्डा को सृष्टि की आदिस्वरूपा माना जाता है। भक्तों ने देवी को मालपुआ और पेड़े का भोग लगाकर उनकी आराधना की।

ऐसी मान्यता है कि माँ कूष्माण्डा ने अपनी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी, इसलिए वे भक्तों को आरोग्य और तेज प्रदान करती हैं। माँ भगवती वैष्णो देवी मंदिर, सुल्तान पोखर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने इस पूजा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने माँ कूष्माण्डा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top