
– 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए कुष्मांडा स्वरूप के दर्शन
मीरजापुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हलिया क्षेत्र के गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को मां कुष्मांडा के स्वरूप का पूजन-दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही फूलों से सजे मां के दरबार में भक्तों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे दिन करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाकर मनोकामनाएं मांगीं और नारियल, चुनरी, हलवा-पूरी व पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
मां के दरबार में भक्तों की आस्था का अनूठा नजारा देखने को मिला। मान्यता अनुसार कई भक्त नंगे पांव और लेट-लेटकर मां के दरबार तक पहुंचे। वहीं सेवटी नदी में स्नान कर शुद्ध होकर महिलाएं और पुरुष अलग-अलग कतारों में खड़े होकर पूजन के लिए आगे बढ़े। मंदिर का कपाट खुलते ही भक्त नारियल, चुनरी और फूलमाला लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार के बाद मां की एक झलक पाकर भक्त झूम उठे और जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और मां के जयकारों से गड़बड़ा शीतला धाम भक्तिरस से सराबोर रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एक प्लाटून पीएसी के साथ थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्यामलाल, मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल श्रद्धालुओं की सेवा व व्यवस्था में लगे रहे।
मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा और शाम तक चालीस हजार से अधिक भक्तों ने मां कुष्मांडा के दर्शन किए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
