Madhya Pradesh

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन जिला अध्यक्ष और विधायकों ने किया आदिवासी अंचलों में संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन आदिवासी अंचलों में संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम

भाेपाल, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बुधवार काे पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आदिवासी एवं ग्रामीण अंचलों में रह रहे लोगों की वास्तविक समस्याओं को नजदीक से समझना, शासन की योजनाओं का वास्तविक क्रियान्वयन जानना तथा ग्रामीण विकास की गति का आकलन करना था।

मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग द्वारा प्रेस नाेट जारी कर बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों एवं विधायकों के समूहों ने गांव-गांव पहुंचकर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या शासन की योजनाएं वास्तव में लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने पंचायत व्यवस्था, ग्रामीण विकास कार्यों, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, पीने के पानी की स्थिति तथा आजीविका संबंधी योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। कांग्रेस का दावा है कि कई स्थानों पर योजनाओं का लाभ सीमित स्तर तक ही पहुंच पा रहा है, वहीं कुछ गांवों में मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी देखी गई। इस पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी हर स्तर पर ग्रामीणों की आवाज को सशक्त रूप से उठाएगी और इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे