Uttar Pradesh

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, गूंजा हर-हर बम-बम

तारकेश्वर नाथ मंदिर पर दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु।
बरियाघाट स्थित पंचमुखी मंदिर पर जलाभिषेक करते भक्त।

– महादेव को चढ़ा गंगाजल, दूध, बेलपत्र; हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के भोर से ही श्रद्धालु गंगाजल, दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा लेकर शिव मंदिरों की ओर कूच कर गए। “हर हर बम बम” और “बोल बम” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजते रहे।

शहर के बूढ़ेनाथ, पंचमुखी महादेव और तारकेश्वर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। महिलाएं और पुरुष अलग-अलग कतारों में खड़े होकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भक्तों ने मंदिर परिसर के बाहर से पूजा सामग्री, बेलपत्र और फूल खरीदे और विधिवत पूजा-अर्चना कर महादेव से सुख-शांति की कामना की।

कोटार नाथ धाम में 30 हजार श्रद्धालु

हलिया विकास खंड स्थित प्रसिद्ध कोटार नाथ शिवधाम में सोमवार को लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भोर से ही श्रद्धालु बेलपत्र, नारियल, चुनरी और प्रसाद के साथ लंबी कतारों में लगे रहे। मंदिर के सेवकों और पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था को संभाले रखा।

बाबा बदेवरानाथ धाम में जनसैलाब

जिगना क्षेत्र के बदेवरा चौबे गांव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम में भी भक्तों का मेला लगा रहा। पांच किलोमीटर दूर से गंगाजल लेकर पहुंचे करीब 25 हजार भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर ‘हर हर बम बम’ और घंटा-घड़ियाल की गूंज से भक्तिमय हो उठा। शिवजी की भव्य झांकी शमी पत्ता, बिल्व पत्र और रंग-बिरंगे फूलों से सजाई गई थी।

मेला में खरीदी-फरोख्त

मंदिर के पास लगे मेले में गुड़हिया जलेबी, सूप, डलिया, बेलन, चलनी जैसे ग्रामीण सामानों की खूब बिक्री हुई। महिलाएं घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदती नजर आईं।

व्यवस्था रही चुनौतीपूर्ण

बाबा बदेवरानाथ मंदिर में अत्यधिक भीड़ और संकरी गलियों के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जबकि मंदिर के पुजारियों और स्वयंसेवकों ने भक्तों की सहायता की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top