
—घर-घर कूड़े के पृथ्थक्कीकरण के लिए तीन टीमें प्रतिदिन 1500 घरों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगी
वाराणसी,22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शारदीय नवरात्र में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत नगर निगम ने देवी मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया है। पहले दिन सोमवार को अभियान की शुरूआत अलईपुर स्थित मां शैलपुत्री के मंदिर के आसपास चलाया गया।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की आई0ई0सी0 टीम ने शैलपुत्री मंदिर के आस-पास लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया। आई0ई0सी0 एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्रीय दुकानदारों, घरों में व्यक्तिगत रूप से जाकर प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने, सड़क पर कूड़ा न फेंकने, घर व दुकानों में अलग-अलग डस्टबिन में कूड़ा रखने, माला फूल न फेंकने के बारे में लोगों को जागरूक किया । तथा अभियान चलाकर सफाई कराई गई। वहीं, दूसरी ओर अपर नगर आयुक्त सविता यादव के नेतृत्व में डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह एवं उनकी टीम के साथ दशाश्वमेध क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। यहां मुख्य रूप से गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए दुकानदारों एवं भवन स्वामियों को बताया गया, साथ ही सफाई भी कराई गई। नगर निगम ने वर्तमान समय में तीन टीमों को लगाकर प्रतिदिन अभियान पर बल दिया है। इसी क्रम में तीन टीमों ने 1530 घरों में जाकर कूड़े के पृथ्थक्कीकरण के लिए अलग-अलग डस्टबिन में कूड़ा रखने तथा नगर निगम की गाड़ी में कूड़ा डालने के लिए लोगों को जागरूक किया। नगर निगम प्रतिदिन 1500 घरों में जायेगा । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर के सभी भवन स्वामियों एवं दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने घरों में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
