Sports

हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के पहले दिन खिलाड़ी मन्नत बरार पहले राउंड में आगे

भारतीय गोल्फर मन्नत बरार

होसुर (तमिलनाडु), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोल्फर मन्नत बरार ने हीरो विमेंस प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण के पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए लीड अपने नाम की। क्लोवर ग्रीन्स पर खेले जा रहे 15 लाख रुपये इनामी प्रतियोगिता में मननत ने 2-अंडर 70 का कार्ड खेला, जो दिन का एकमात्र अंडर-पार स्कोर रहा।

पिछले हफ्ते 11वें चरण (प्रेस्टीज गोल्फशायर) में संयुक्त आठवें स्थान पर रही मननत ने इस बार बेहतरीन वापसी की और दूसरे स्थान पर मौजूद कृति चौहान, जैस्मिन शेखर और अनन्या गर्ग (ईवन पार 72) पर दो शॉट्स की बढ़त बनाई। मन्नत ने पहले ही होल पर बर्डी लगाई लेकिन चौथे और छठे होल पर बोगी कर बैठीं। इसके बाद उन्होंने नौवें से 12वें होल तक लगातार चार बर्डी मारकर शानदार लय पकड़ी। हालांकि, आखिरी होल (18वां पार-3) पर बोगी से उनका राउंड 2-अंडर 70 पर खत्म हुआ।

कृति चौहान ने दूसरे और तीसरे होल पर बर्डी की, लेकिन सातवें और आठवें होल पर बोगी से बराबरी पर लौट आईं। इसके बाद उन्होंने लगातार 10 होल पार खेले।

पहले भी कई खिताब जीतने वाली जैस्मिन शेखर ने पांचवें होल पर बर्डी की और फिर 11वें से 13वें तक तीन लगातार बर्डी लगाईं। हालांकि आठवें, नौवें, 14वें और 16वें होल पर बोगी के कारण उनका स्कोर ईवन पार रहा। अनन्या गर्ग ने तीन बर्डी और तीन बोगी खेलते हुए 72 का कार्ड बनाया।

अन्य खिलाड़ियों में आराध्या शेट्टी और प्रोफेशनल रिया झा ने 1-ओवर 73 का कार्ड खेला और संयुक्त पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं, पिछले हफ्ते की रनर-अप शौकिया खिलाड़ी लावण्या गुप्ता (74) सहित चार अन्य खिलाड़ी संयुक्त सातवें स्थान पर रहे।

कुछ बड़े नामों की शुरुआत निराशाजनक रही। लेडीज यूरोपियन टूर की खिलाड़ी अमांदीप द्राल और सेहर अतवाल 75 के स्कोर के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर रहीं। स्नेहा सिंह (76) 18वें, रिधिमा दिलावरी (77) संयुक्त 19वें और रिया पुरवी सरवणन (79) संयुक्त 23वें स्थान पर रहीं।

उल्लेखनीय है कि हीरो डब्ल्यूपीजीटी का 12वां चरण उन आखिरी टूर्नामेंट्स में से है, जिनके आधार पर अक्टूबर में होने वाले हीरो विमेंस इंडियन ओपन के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।

(Udaipur Kiran)

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top