
धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आश्विन नवरात्र के पहले दिन कांगड़ा जिला की प्रमुख शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी माता में सुविधाओं का जायजा लिया तथा पूजा अर्चना के साथ जिला के नागरिकों के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपायुक्त की धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं। हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्तिपीठों में नवरात्र मेलों के दौरान श्रद्वालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी शक्तिपीठों में नवरात्र मेलों तक धरा-144 लागू रहेगी, इस बाबत संबंधित उपमंडलाधिकारियों द्वारा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मंदिरों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए भी कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर असुविधा नहीं हो।
उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की गई है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं और लंगर की भी उचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए कांगड़ा बाईपास से तहसील चौक तक मुद्रिका बस भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ठहराव के लिए सरायों का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
इससे पहले एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मेलों के बेहतर संचालन के प्लान पर भी चर्चा की गई।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
