Haryana

दशहरा पर्व पर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर गतिविधि पर रहेंगी नजर; एसपी भूपेंद्र सिंह।

पानीपत पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

पानीपत, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में दशहरा पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात किया है। थाना प्रभारी व चौंकी इंचार्जों को सर्तकता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चिन्हित स्थानों पर बैरिगेटिंग सहित नाके लगाए गए हैं। पीसीआर, राइडर व डायल 112 की गाड़ियां भी निरंतर अपने क्षेत्र में गश्त कर रही है। शहर में मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों सहित होटल, ढाबे, धर्मशाला, मस्जिद इत्यादि स्थानों पर नजर रखने के साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन जगहों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति न ठहरे।

निगरानी के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों की एक रिजर्व टीम बनाकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। रिजर्व में तैनात सभी जवान एंटी राइट इक्विपमैंट बॉडी प्रोटेक्टर, केन सिल्ड, लाठी, डंडा, हेल्मेट इत्यादी से लैस होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं। दशहरे के पावन पर्व पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना माडल टाउन क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स, थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री नवीन संधू, थाना तहसील कैंप क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजबीर सिंह, थाना चांदनी बाग क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक आत्माराम को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही थाना शहर, किला, समालखा, बापौली, सनौली, इसराना, सदर, पुराना औद्योगिक सेक्टर 29 व मतलोडा में थाना प्रभारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विजय दशमी पर्व पर वीरवार को शहर में मुख्य रूप से सेक्टर 13/17, यमुना एन्कलेव, सेक्टर 24, सेक्टर 25, मॉडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम व देवी मंदिर में रावण दहन होगा। उन्होंने ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित जोन इंचार्जों को विशेष रुप से निर्देश दिये गये है कि वे यातायात को निर्बाध रुप से चलाए। 02 अक्तूबर को दशहरे पर्व पर दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को बाइपास के माध्यम से बाहरी जीटी रोड़ पर डाइवर्ट किया गया है। जीटी रोड़ मलिक पैट्रोल पंप की ओर से मित्तल मेगा मॉल की तरफ जाने वाले व भारी वाहनो सहित ऑटो इत्यादि के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को बाइपास से निकाला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top