
कोलकाता, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मलिक को ऐसा दुर्लभ राजनीतिक व्यक्तित्व बताया, जिनमें विपरीत हालात में भी सच बोलने का साहस था।
ममता बनर्जी ने कहा कि सत्यपाल मलिक ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में बेबाकी से अपनी बात रखी थी और पुलवामा हमले से जुड़े कुछ अप्रिय सच सामने लाने का साहस दिखाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुखी हूं। भारतीय राजनीति में वे उन गिने-चुने नेताओं में रहे जिन्होंने कुछ ऐसे सच कहे जिन्हें कहने की हिम्मत बहुत कम लोग करते हैं। उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सत्यपाल जी ने भारतीय किसानों के आंदोलन का निडर होकर समर्थन किया और पुलवामा हमले से जुड़े कुछ अप्रिय सच भी उजागर किए। ऐसे साहस को हम सलाम करते हैं और आज फिर उन्हें नमन करती हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
सत्यपाल मलिक ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में जम्मू-कश्मीर के अलावा गोवा, बिहार, मेघालय और ओडिशा के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया था। वे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे। उनका मंगलवार दोपहर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
