Uttar Pradesh

दशलक्षण पर्व पूर्ण होने पर गाजे बाजे संग निकली भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा

दशलक्षण पर्व पूर्ण होने पर मुरनादाबाद महानगर में निकलती भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा।

मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दशलक्षण पर्व के बाद धर्म प्रभावना के लिए बुधवार को श्री पार्श्वनाथ भगवान का रथ यात्रा महोत्सव मनाया गया। बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ जैन मंदिर जीलाल मोहल्ले से भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा जीलाल मोहल्ले से शुरू होकर मंडी चौक, बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, चौमुखापुल, टाउनहाल, बाजार गंज, गंज गुरहट्टी, जैन मंदिर सिविल लाइन होते हुए पंचायत भवन पहुंची जहां आरती और प्रवचन हुए। श्वेतांबर जैन समाज ने श्वेतांबर जैन मंदिर सिविल लाइंस में यात्रा का जोरदार स्वागत किया हर तरफ जयकारे गूंजते रहे।

भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा में महिलाएं लाल सफेद साड़ी में भगवान की भक्ति करती हुई चल रही थी। प्रथम माला की बोली अभिनंदन जैन जैन मेटल्स परिवार ने ली। दूसरी माला की बोली विपिन जैन सीमा जैन कोषाध्यक्ष महिला जैन समाज ने ली। तीसरी माला की बोली सौरभ जैन व रजनी जैन परिवार द्वारा ली गई। माता जी के द्वारा परिवार को यह पवित्र माला प्रदान की गई।।पंडित दीपांशु द्वारा मंत्रोच्चार के भगवान की अभिषेक शांतिधारा की गई। शोभायात्रा का मार्ग में रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती से स्वागत किया। शोभायात्रा में घोड़ों पर सवार बच्चे भगवान महावीर के संदेश को प्रचारित करते रहे। रथ यात्रा में संदेश पटिका लहराए और विभिन्न झाकियां सभी को आकर्षित करती रही। रथ पर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजमान रही जिसकी लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती कर स्वागत किया। खवासी की बोली नरेंद्र जैन प्रीता जैन परिवार द्वारा एवं सारथी की बोली श्री आकाश जैन अभिषेक जैन परिवार द्वारा ली गई। रथ के कुबेर की बोली पंकज जैन व यश जैन परिवार ने ली । तीसरी माला की बोली तथा स्वर्ण झारी से शांति धारा की बोली का सौभाग्य श्री नरेंद्र जैन विवेक जैन परिवार को प्राप्त हुआ। जैन साध्वी कल्पना म स संसंघ रथ यात्रा के समापन कार्यक्रम में मंच पर विराजमान रही। उनके द्वारा लोक उपयोगी प्रवचन दिए गए। कार्यक्रम संचालन राजीव जैन उपाध्यक्ष जैन समाज ने लिया।

शोभायात्रा में मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन सपरिवार व मंत्री अरविंद जैन, रामगंगा विहार जैन मंदिर के अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री नीरज जैन, पवन जैन, सजल जैन, विकास जैन, समीर जैन, नितिन जैन, शुभम जैन, मनीष जैन, अनुज जैन, अंशु जैन, सलिल जैन, प्रीति जैन, रीना जैन, सीमा जैन, रितु जैन, प्रभा जैन, सुषमा जैन सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top