
मुरादाबाद, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद और रामपुर की सीमा से जुड़े गांवों में लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों जिलों के प्रशासन ने संयुक्त टीम गठित कर दी है। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह और जिलाधिकारी रामपुर जोगेंद्र सिंह ने शनिवार को राजस्व एवं चकबंदी विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण और पैमाइश कराने के निर्देश दिए हैं।संयुक्त टीम ग्राम गदईखेड़ा और भैय्यानगला (मुरादाबाद) और ग्राम बीसरा और नवाबगंज (रामपुर) की सीमाओं का निर्धारण करेगी। टीम के अध्यक्ष दोनों जिलों के सदर उपजिलाधिकारी होंगे। ये अधिकारी संयुक्त रूप से पैमाइश कर सीमा विवाद का निस्तारण करेंगे।कुंदरकी विधायक ने बताया कि सीमा विवाद के चलते अक्सर दोनों जिलों के किसानों के बीच टकराव की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में गदईखेड़ा और भैय्यानगला की चकबंदी अधूरी छोड़ दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
