

जौनपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल ‘एक जनपद एक नदी’ अभियान के तहत जौनपुर में गोमती की सहायक पीली नदी का कायाकल्प हुआ है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि 11 जून से 2 जुलाई तक चले इस अभियान में जनसहभागिता से पीली नदी की 25 किमी लंबी धारा को पुनर्जीवित किया गया। पीली नदी की कुल लंबाई 61.2 किलोमीटर है। इसमें से 43 किलोमीटर जौनपुर में बहती है। यह नदी बदलापुर तहसील के देहुणा गांव से निकलती है। फिर भलुआ, खनपुर, बहुर, सिरिकना और रामपुर गांवों से होते हुए बेलवां गांव के पास गोमती नदी में मिल जाती है।
अभियान के दौरान नदी के किनारे पौधरोपण भी किया गया। इससे पर्यावरण संतुलन बनेगा और किसानों को लाभ मिलेगा। पीली नदी के तट पर स्थित ग्राम देवरिया में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार भी इस अभियान का हिस्सा रहा। सावन मास से पहले मंदिर के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की धार्मिक आस्था को बल मिलेगा।यह नदी जौनपुर की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश की कई विलुप्त नदियां अपने पुराने स्वरूप में लौट रही हैं। भारतीय संस्कृति में नदियों को केवल जलधाराएं नहीं, बल्कि जीवनदायिनी शक्तियां माना जाता है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
