

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महान सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर प्रधानमंत्री की सेहत, सलामती और लंबी आयु की दुआ की और चादर चढ़ाई। इस अवसर पर बड़ी तादाद में मजार पर अकीदतमंद मौजूद थे।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर आज अपराह्न 3 बजे के करीब दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया पहुंचकर चादर और फूलों का नजराना पेश किया। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत और सलामती के साथ-साथ उनकी लंबी आयु के लिए विशेष दुआएं की। इस मौके पर बड़ी तादाद में दरगाह में हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के अकीदतमंद और उनके मुरीदीन भी मौजूद थे।
मीडिया से बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने बताया कि वो बड़ी अक़ीदत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के दरबार में हाजिरी देने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की सेहत, सलामती और लंबी उम्र के लिए विशेष दुआएं की। उन्होंने बताया की दरगाह पर चादर और फूलों का नजराना पेश किया है।
(Udaipur Kiran) / मोहम्मद ओवैस
—————
(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid
