Uttar Pradesh

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का लिया गया संकल्प :लाल बिहारी

जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपाइयों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य
संगोष्ठी में उपस्थित सपाई
जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपाइयों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य

जौनपुर ,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती शनिवार को नगर के होटल में ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह समारोह हुआ।

समारोह की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने जयप्रकाश नारायण के जीवन दर्शन पर चर्चा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जा रहा है। उन्होंने वाराणसी खंड शिक्षक एवं स्नातक चुनाव की सफलता के लिए अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी पीडीए समाज के सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, जो कि जयप्रकाश नारायण का भी सपना था। उन्होंने बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक संगठन की ज़िम्मेदारी तय कर दी है।जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने जयप्रकाश नारायण के सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने और दोनों प्रत्याशियों को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सभी समाजवादियों से जेपी जयंती पर अन्याय और अत्याचार को समाप्त करने का प्रण लेने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top