HimachalPradesh

अटल पुण्यतिथि पर विधायक सुधीर शर्मा का सेवा संकल्प, 61 जरूरतमंदों को दी आर्थिक मदद

आर्थिक मदद देते हुए विधायक सुधीर शर्मा।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए सुधीर शर्मा।

धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । आपदा प्रभावित और जरूरतमंदों को अपनी ओर से आर्थिक मदद करने को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रहे विधायक सुधीर शर्मा ने उनकी परवाह किए बगैर शनिवार को एक बार फिर जरूरतमंद लोगों की मदद की है। सुधीर शर्मा ने शनिवार काे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुए 61 जरूरतमंदों को शनिवार को रक्कड़ स्थित अपने कार्यालय में आर्थिक सहायता प्रदान की।

कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में यह आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों को आठ लाख 65 हज़ार रुपये के तौर पर फौरी राहत अपनी ओर से प्रदान की गई। वहीं नौ परिवारों को नया घर बनाने और 20 परिवारों के घर को सुरक्षित करने के लिए विधायक निधि से 54 लाख रुपये सुरक्षा दीवार के लिए प्रदान किये।

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि इस बार बरसात में आई प्राकृतिक आपदा से हिमाचल के साथ धर्मशाला भी अछूता नहीं रहा है। धर्मशाला में बरसात से प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिन्होंने क्षेत्र से आई समस्याओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार कर सूची तैयार की। इसके आधार पर जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी बरसात का दौर चल रहा है। ऐसे में हमारा जरूतमंदों के लिए सहायता का यह अभियान भी जारी रहेगा।

अटल जी को दी श्रद्धांजलि

विधायक सुधीर शर्मा के रक्कड़ स्थित कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। श्रद्धांजलि समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी राजपाल मुख्य रूप से शामिल रहे। प्रभारी राजपाल और विधायक सुधीर शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top