
औरैया, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के 203-दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)
को लेकर सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने मंगलवार को बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को स्वयं विधायक फैसिलिटेशन सेंटर, ब्लॉक अछल्दा पहुंचे थे, जहां उन्हें गणना प्रपत्रों के वितरण, संकलन एवं डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विस्तार से समझाई गई थी। इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी से भी विधायक की वार्ता कराई गई थी।
इसके बावजूद 25 नवंबर को विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाए गए कि अछल्दा एवं फफूंद के मतदाताओं के फार्म गलत तरीके से डिजिटाइज्ड किए जा रहे हैं और फोटो नहीं लगाई जा रही है। इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं की सेल्फ या प्रोजिनी मैपिंग हो चुकी है, उनके विवरण बीएलओ ऐप के माध्यम से सही तरीके से अपलोड किए जा रहे हैं। जिनकी मैपिंग नहीं हुई है, उनके गणना प्रपत्र नियमानुसार डिजिटाइज्ड किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार मतदाताओं की स्पष्ट फोटो लेकर उन्हें अपडेट किया जा रहा है। अब तक किसी मतदाता ने मौखिक या लिखित रूप से किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है। मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम (टोल फ्री 1950) भी संचालित है। सभी कार्यवाही आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार