
नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष स्व. चरतीलाल गोयल की 98वीं जयंती सोमवार को लालकिले के सामने उनकी स्मृति में बने चरतीलाल गोयल पार्क में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आयाेजित श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
विजय गोयल ने अपने पिता चरतीलाल गोयल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका पार्टी कार्यालय चांदनी चौक में था और इस क्षेत्र का विकास उनका सपना था।
दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि प्रथम विधानसभा के सदस्य के रूप में उन्हें चरतीलाल गोयल के सान्निध्य में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि गोयल ने दिल्ली विधानसभा में सार्थक और निष्पक्ष चर्चा की एक अनूठी परंपरा स्थापित की, जो आज भी प्रेरणादायी है।
समारोह में पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी) और चांदनी चौक भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, 1975 में आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। यह आयोजन चरतीलाल गोयल के दिल्ली के प्रति समर्पण और उनकी विरासत को सम्मान देने का एक सार्थक प्रयास रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
