Jharkhand

सोशल मीडिया पर मंत्री और विधायक को बताया दिवंगत, थाने में दिया आवेदन

थाने में आवेदन देते झामुमो नेता

रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुड़मी समाज के आंदोलन के दौरान हेमंत सरकार में शामिल समाज के मंत्री और नेता की चुप्पी पर लोगों ने अलग तरीके से ट्रोल किया। समाज के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मंत्री और कई विधायकों को दिवंगत बता दिया। सोशल मिडिया में मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक मथुरा महतो, अमित महतो सहित कई विधायकों को दिवंगत बता कर फोटो पर हार डाल दिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस पोस्ट पर आपत्ति जताई है।

सोमवार को झामुमो नेता मुमताज़ अंसारी ने रजरप्पा थाना और विनय मुन्ना ने गोला थाने में आवेदन देकर छह लोगों को आरोपित बनाया है। थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि झारखंडी परिवार, हंसतुआर आदिवासी, शिव कुड़मी पोटमदगा, दुलमी, विकेश कुमार कुड़मी, लूमनाथ महतो, अभिषेक चौधरी, उमेश कुमार, विकी कुमार, सभी बोरोबिंग, गोमिया निवासी संतोष महतो को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि इस तरह की पोस्ट से पार्टी के कार्यकर्ता आहत हैं।

कुडमी आंदोलन के बाद सोशल मिडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हुआ। इस पोस्ट में कहा गया कि आंदोलन में मंत्री सहित कई विधायकों की चुप्पी से समाज के लोग आहत हैं। पोस्ट में मंत्री योगेंद्र सहित कई विधायकों के चित्र पर फूल माला लगाकर दिवंगत बताया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top