दरभंगा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, संयुक्त संघर्ष समिति ने 8 सितंबर 2025 को पटना के गर्दनीबाग में विशाल प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठन का आरोप है कि सरकार ने अन्य विभागों के मानदेय को दोगुना-तीन गुना तक बढ़ाया, लेकिन आंगनवाड़ी सेविका–सहायिकाओं की अनदेखी लगातार जारी है।
संगठन के मुताबिक, राज्य भर में करीब 2 लाख 28 हज़ार सेविका–सहायिका कार्यरत हैं, जो लाखों वोटरों से सीधे जुड़े हुए हैं। यूनियन का कहना है कि यदि सरकार ने 7 सितंबर तक माँगों की घोषणा नहीं की, तो सेविकाएँ एनडीए सरकार के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएँगी।
नेताओं का आरोप है कि सरकार यह मानकर चल रही है कि मात्र सात हज़ार रुपये के मानदेय पर सेविकाएँ काम करने के लिए तैयार हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि सेविका–सहायिका लंबे समय से मानदेय वृद्धि की माँग को लेकर संघर्षरत हैं।
संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि अब केवल हड़ताल से काम नहीं चलेगा, बल्कि सेविकाएँ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। यूनियन ने नारों के जरिए सभी सदस्यों से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
