मंडी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकपरंपराओं और किसानों की खुशहाली और समृद्धि से जुड़े लोकपर्व सायर के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। मंडी जिला में 16 सितंबर मंगलवार को पारंपरिक सैर उत्सव के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश मंडी जिला के सभी उपमंडलों सदर मंडी, बल्ह, गोहर, थुनाग, सुंदरनगर, जोगिंदरनगर, बालीचौकी, पधर, सरकाघाट, कोटली, करसोग तथा धर्मपुर में रहेगा। इस संबंध में आदेश उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
सैर उत्सव पर जिला में पहले भी स्थानीय अवकाश होता रहा है और इस परंपरा को बनाए रखते हुए इस बार भी 16 सितम्बर को अवकाश रहेगा। सैर उत्सव मंडी की लोक संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जिसे लोग पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाते हैं। स्थानीय अवकाश के चलते लोग इस पर्व में पूर्ण रूप से भाग ले सकेंगे। यह पर्व मेल-जोल और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए विख्यात है और पीढ़ियों से समाज को जोड़ने का कार्य करता आ रहा है।
सायर मंडी जनपद का मशहूर लोक पर्व है, यह पर्व किसानों की खुशहाली और समृद्धि से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर अनाज पूजा करने की परंपरा है और अखरोट के दानों के साथ बड़े-बुजूर्गाें को द्रूब देकर उनका आशीर्वाद लेने की परंपरा है। सायर के साथ ही मौसम के बदलाव के संकेत भी मिलते हैं। जिसके चलते सर्दियों के लिए पशुओं का चारा आदि इक्ट्ठा करने के लिए घासणियों में सामुहिक श्रम के रूप में सरलोहडी का आयोजन करते हैं। सायर पर्व के मौके पर मंडी जनपद के विभिन्न जगहों पर मेलों का आयोजन होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
