
अररिया, 26 जून (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज रेफरल रोड में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के जांच के लिए गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता फारबिसगंज पहुंचे।जहां उन्होंने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में रखे दवाईयों की जांच की।
ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचने के बाद रेफरल रोड स्थित अवैध रूप से संचालित दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए।अचानक ड्रग इंस्पेक्टर को साथ मेडिकल टीम के पहुंचने पर अवैध रूप से संचालित दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रूटीन जांच था।जिसमें दवा दुकानों में जीवनरक्षक दवाईयों के साथ प्रतिबंधित मेडिकल ड्रग्स की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि करीबन आधा दर्जन मेडिकल स्टोर में जांच की गई,जिसमें किसी तरह की अवैध ड्रग्स नहीं पाए गए।ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग और वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिले में स्थित मेडिकल स्टोर में जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच के लिए आने पर अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों के बंद कर दुकानदार के फरार होने की बात स्वीकारते हुए सभी के खिलाफ विभागीय और विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही।वहीं दवा दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जांच के पीछे की सच्चाई आर्थिक दोहन और आर्थिक मुद्रा विमोचन है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
