
रायपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनके आदर्शों को नमन करते हुए कहा कि बापू के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर निगम आयुक्त विश्वदीप और जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने भी पुष्प अर्पित कर गांधीजी को नमन किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
