Uttar Pradesh

पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाएं ढोलक की थाप पर देंगी बधाई एवं शुभकामनाएं

बैठक के दौरान प्रकाश पाल व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 16 सितंम्बर (Udaipur Kiran) । सेवा पखवाड़ा के तहत महिला मोर्चा ढोलक की थाप पर सोहर गीत गाकर मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रकट करेंगी। यह कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करेगा। इसके अतिरिक्त, सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता महापुरुषों के समर्पित प्रतिमाओं के पास जाकर उन्हें साफ-सुथरा करेंगे, ताकि जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार हो। यह अभियान न केवल स्वच्छ भारत की दिशा में कदम बढ़ाएगा, बल्कि समाज सेवा की भावना को भी उजागर करेगा। यह निर्देश मंगलवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दिए।

भारत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वाँ जन्म दिवस बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसी अवसर पर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनसेवा एवं समाज कल्याण के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जोड़ना है।

कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय नौबस्ता में महिला मोर्चा के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मोदी जी के जन्म दिवस की शुभकामनाओं के रूप में 75 किलो गुलगुले वितरित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुंचे कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारों एवं जनसेवा के कार्यों से प्रेरित हैं।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश के हर जिले में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को मिल सके। यह प्रयास प्रधानमंत्री मोदी जी के जनकल्याण के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस महत्वपूर्ण अभियान में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, विद्यार्थी एवं नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे और जन-जन तक सेवा का संदेश पहुँचाने का संकल्प लेंगे।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, राम किशोर साहू, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, पूर्व विधायक केके सचान, अनीता त्रिपाठी, वंदना गुप्ता, अर्शी सुल्तान, शोभा श्रीवास्तव और पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top