HimachalPradesh

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में चलेगा सेवा पखवाड़ा : बिंदल

नाहन, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 स्थानों के ऊपर ब्लड डोनेशन कैंप किए जाएंगे। 17 तारीख और 25 तारीख के मध्य बहुत सारे ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, डोनर्स की सूचियों को बनाना और अनेक प्रकार के सेवा कार्यों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता व सामान्य समाज अपने हाथ में लेकर अंजाम देगा।

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर यानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 8000 पोलिंग बूथों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पेड़ लगाने का काम और सेवा और स्वच्छता का कार्य किया जाएगा।

वहीं 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के ऊपर 25 तारीख से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वदेशी का एक अभियान वो पूरे प्रदेश में लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top