
भोपाल, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक और शहर का नाम परिवर्तित कर दिया है। प्रदेश का अलीराजपुर जिला मुख्यालय का नाम बदलकर आलीराजपुर किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से हरी झंडी के मिलने के बाद राज्य शासन ने सोमवार को जिला अलीराजपुर का नाम परिवर्तित कर आलीराजपुर करने की अधिसूचना जारी की है।
राजस्व विभाग द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, जिला अलीराजपुर का नाम अब आलीराजपुर होगा। यह निर्णय भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 21 अगस्त 2025 को जारी अनापत्ति पत्र के आधार पर लिया गया है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
मालवा क्षेत्र में स्थित अलीराजपुर मध्य प्रदेश का आदिवासी बहुल जिला है। जिला मुख्यालय अलीराजपुर का नाम बदलने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी।
(Udaipur Kiran) तोमर
