Maharashtra

एस्कार्ट सर्विस के नाम पर ऑन लाइन जिस्म फरोशी कराने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 21जून ( हि. स.) । ठाणे शहर में एस्कार्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन ग्राहकों को लडकियों के फोटो भेजकर देह व्यापार करने वाले एक दलाल को ठाणे पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई ने कल 20जून को ठाणे की होटल शिव वंदना लॉजिंग एंड बोर्डिंग से गिरफ्तार कर दो पीड़ित युवतियों को रिहा कराया है।जबकि होटल मैनेजर तथा दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।ठाणे पुलिस आयुक्त पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त की मानव तस्कर विरोधी इकाई की बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती चेतना चौधरी को ज्ञात हुआ था कि ठाणे शहर में वंदना सिनेमा और राज्य परिवहन के वंदना बस डिपो के निकट पुराने आगरा मुंबई राजमार्ग पर स्थित होटल शिव वंदना लॉजिंग एंड बोर्डिंग में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।इसके बाद उन्होंने 20जून को छापा मारकर दो पीड़ित युवतियों को देह व्यापार से मुक्त कराकर एक जिस्म फरोशी कराने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि देह व्यापार करने वाले ये लोग एस्कार्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन गूगल के जरिए ग्राहकों को लडकियों के फोटो भेजकर इस होटल में बुलाते थे।मानव तस्कर विरोधी इकाई ने ठाणे शहर के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में 2023के 143,(1)(3)तथा ( 5,) 1956 में धारा 4/5के तहत देह व्यापार कराने पर मामला दर्ज कराया है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस उप आयुक्त क्राइम ब्रांच के अमर सिंह जाधव और सहायक पुलिस आयुक्त विनय घोरपड़े के मार्ग दर्शन में की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top