HimachalPradesh

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंडी में सजेगा देई उत्सव बालिकाओं को मिलेगा आत्मविश्वास का नया आयाम

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त।

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 8 अक्तूबर को मंडी का पड्डल ग्राउंड बेटियों की प्रतिभा और सशक्तिकरण का मंच बनेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा आयोजित देई उत्सव में खेलकूद, निबंध, पोस्टर व नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा और लैंगिक समानता का संदेश दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय और आसपास के लगभग 30 सरकारी व निजी स्कूलों के नौवीं से जमा दो तक के करीब 900 विद्यार्थी भाग लेंगे। अधिकांश प्रतियोगिताएं विशेष रूप से बालिकाओं के लिए आयोजित होंगी। उत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने की।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मंडी प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष देई अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2023 में बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने बताया कि उत्सव में रस्साकशी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस , निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन प्रतियोगिताएं और बच्चों द्वारा बच्चों के लिए फन गेम्स आयोजित होंगे। निबंध प्रतियोगिता का विषय हर लड़की सुरक्षा, सम्मान और अवसर की हकदार है, पोस्टर निर्माण का विषय लड़कियों को सपने देखने दो, लड़कियों को चमकने दो और नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय लड़की को सशक्त बनाओ, देश को सशक्त बनाओ रखा गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्सव में स्वयं सहायता समूह स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाएंगे और बच्चों को इन व्यंजनों का स्वाद चखाने के लिए कूपन निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों के नाम 4 अक्तूबर तक भेजने का अनुरोध किया गया है। बैठक में आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक , जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल सहित विद्युत, शिक्षा व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारी, बल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top