

पूर्वी चंपारण,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढ़ेकहां मिश्र टोला बालक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नाटक, नृत्य, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी बच्चे फुल ड्रेस में हाथ में तिरंगा झंडा लिया हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से किया गया।
इस दौरान सभी शिक्षक एवं बच्चों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी एवं संपेत स्वर में राष्ट्रगान गाया यह दृश्य काफी विहंगम था। इसके उपरांत भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का जयकारा लगाया गया। इस दौरान बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार देखते ही बन रहा था। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बच्चों ने भारत पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा कराए गए पुलवामा हमले पर नाटक की प्रस्तुति की गई एवं भारत के द्वारा पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को दिए गए मुंहतोड़ जवाब का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। यह दृश्य भावनाओं को झकझोर देने वाला था।
दृश्य में शहीद जवान के परिवार की पीड़ा, देशवासियों की मन:स्थिति एवं भारतीय सेना के अदम्य साहस को दिखाया गया। जिसकी तैयारी एक सप्ताह पहले से ही कराई जा रही थी। सीमित संसाधनों के बीच बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अगली श्रृंखला में कक्षा पांच की खुशी कुमारी एवं रीया कुमारी ने ड्यूल नृत्य के अंतर्गत देश प्यारा है यह हमारा है..गीत पर वहीं सांचल एवं आंचल बहनों ने तिरंगा हमर जान हवे… गीत पर, मीना कुमारी, ज्योति कुमारी, एवं सुहानी कुमारी ने संदेशे आते हैं… गीत पर प्रस्तुति दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए उन्होंने विशिष्ट शिक्षिका विनीता कुमारी एवं बीपीएससी शिक्षक नकुल कुमार को बधाई दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
