Uttar Pradesh

गुरु पूर्णिमा पर्व पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मां विंध्यवासिनी
मां विंध्यवासिनी के दर्शन को जाते श्रद्धालु।

मीरजापुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विन्ध्याचल स्थित मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार की भोर में मंगला आरती के साथ ही मंदिर के पट खुलते ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। चारों ओर ‘जय मां विन्ध्यवासिनी’ के गगनभेदी जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

भोर से ही दर्शन के लिए उमड़े भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई थी। गलियारों और पूरे मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगमता से होती रही।

नगर पालिका की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। फॉगिंग से लेकर पानी की व्यवस्था तक का समुचित इंतजाम किया गया, जिससे श्रद्धालु किसी प्रकार की असुविधा से बच सकें।

गुरु पूर्णिमा के इस विशेष आध्यात्मिक पर्व पर भक्तों ने मां बिन्ध्यवासिनी के दर्शन कर गुरुजनों की कृपा और जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। दिन भर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और धार्मिक गतिविधियों की गूंज बनी रही, जिससे संपूर्ण क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा।

———-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top