Chhattisgarh

दशहरा पर्व पर आज जिले में 55 से अधिक स्थानों पर होगा रावण दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि दशहरे के

काेरबा 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजयदशमी का पर्व इस बार जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। आज गुरुवार को कोरबा जिले में 55 से अधिक स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इन स्थलों पर मेला भी लगेगा, जहां बड़ी संख्या में लोग उत्सव का आनंद लेने पहुंचेंगे। खासतौर पर शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में प्रमुख रावण दहन स्थलों पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

त्योहार के दौरान भीड़भाड़ और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई है। उन्होंने स्वयं अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दशहरे जैसे बड़े आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

सुरक्षा के मद्देनज़र जिला बल के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मियों और होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। रावण दहन स्थलों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। भीड़ के चलते किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी स्थल संवेदनशील जोन में रखे गए हैं। यहां पैदल गश्त और निगरानी चौकी भी स्थापित की गई है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा है कि दशहरे के अवसर पर जिलेभर में लोग बड़ी संख्या में निकलेंगे, ऐसे में पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

रावण दहन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है, वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है। आयोजन स्थलों पर पुलिस की ओर से हेल्पलाइन सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां जरूरतमंद लोगों को तत्काल मदद मिलेगी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें सच्चाई, न्याय और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सभी जिलेवासी इस उत्सव को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। पुलिस प्रशासन हर जगह आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद है। आप निश्चिंत होकर परिवार सहित दशहरे का आनंद लें और अनुशासन का पालन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top