
भाेपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के काेलार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नशे में धुत हाेकर घर लाैटे पिता काे बेटे ने टाेक दिया। पिता काे बेटे ने समझाइश नागवार गुजरी और बेटे काे डांट लगा दी। नाराज बेटा घर से चला गया। कुछ देर बाद जब बेटा घर लाैटा ताे पिता काे फंदे पर लटका देखा। तुरंत उसे उतार कर अस्पताल लेकर गया, जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। बुधवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काेा साैंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोलार थाने के एसआई जोगेन्द्र नेगी ने बताया कि 50 वर्षीय शिवराम घाड़गे काेलार इलाके के कान्हाकुंज में रहते थे। वे फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे, इसी के साथ कॉलोनी की चौकीदारी भी करते थे। उनकी चार बेटियां व एक बेटा है। चार में से तीन बेटियों की शादी हो गई है। दो दिन पहले पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने किसी रिश्तेदार के घर खंडवा चली गई थी। घर में बेटा और शिवराम ही थे। शिवराज शराब पीने का आदी था और राेजाना शराब पीकर घर आता था। मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भी शिवराम शराब पीकर घर पहुंचा। बेटे ने पिता काे नशे में देखकर टाेका और शराब नहीं पीने की समझाइश दी। बेटे के टाेकने पर शिवराम भड़क गया और उल्टा उसे ही फटकार लगा दी। नाराज होकर बेटा उस समय घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो पिता शिवराम फंदे पर लटके मिले। बेटा फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
