
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने शनिवार को छठ पूजा के अवसर पर लोहे वाले पुल पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि वे छठ महापर्व के दौरान स्वच्छता बनाए रखें एवं स्वच्छ दिल्ली के संकल्प को साकार करने में सहयोग करें।
स्वच्छता अभियान के पश्चात् सत्या शर्मा ने लोहे वाले पुल के समीप स्थित छठ घाट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निगम द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया, जिनमें घाटों की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था, फॉगिंग शामिल रही।
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से तैनात किया जाए, साथ ही घाटों पर कचरा उठाने, प्रकाश व्यवस्था तथा फॉगिंग पर भी ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि सभी छठ घाट स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक रहें। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के हर छठ घाट पर जो भव्य आयोजन हो रहा है, वह दिल्ली की सांस्कृतिक एकता और आस्था का प्रतीक है। दिल्ली नगर निगम का यह प्रयास है कि सभी घाटों पर बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर इस पर्व को सफल बनाया जाए।
इस अवसर पर उनके साथ शाहदरा (दक्षिणी) जोन के उपायुक्त बादल कुमार तथा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी