Uttar Pradesh

23 व 24 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में लगेगा विशाल रक्तदान महाशिविर

ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता

मीरजापुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगामी 23 व 24 अगस्त को विशाल रक्तदान महाशिविर का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी ने जानकारी दी कि यह महाशिविर केवल मीरजापुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे भारतवर्ष एवं नेपाल के विभिन्न सेवा केंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान एक लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान के संकल्प के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का भी प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह पुण्य अभियान ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है। दादी जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा, आध्यात्मिक मूल्यों के प्रसार और निस्वार्थ कार्यों में समर्पित किया था।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस रक्तदान महाशिविर में विभिन्न सामाजिक संगठन, शहर के प्रबुद्धजन, डिग्री कॉलेज एवं बीएचयू कैंपस के विद्यार्थी भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल जीवन बचाने का महाअभियान है, बल्कि सेवा, त्याग और मानवीय मूल्यों को पुनः जागृत करने का प्रयास भी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top