
बलिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran News) । यूपी में एनडीए के सहयोगी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर अलग ही सुर अलापा है। कहा है कि बिहार में एनडीए के साथ बात नहीं बनी तो वहां तीसरा मोर्चा बनाएंगे। बिहार के अन्य दलों से बात चल रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने रसड़ा स्थित अपनी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत हैं।
राजभर ने प्रशांत किशोर के भी साथ जाने संकेत दिए। राजभर ने कहा कि पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना। 70 प्रतिशत बात फाइनल हो चुकी है, 30 प्रतिशत बची है। हालांकि, दूसरा ऑप्शन भी हम लोग बनाकर चल रहे हैं। किन्हीं कारणों से यदि गठबंधन में बिहार के नेता लोगों के दबाव में कोई बात आई तो हम अकेले भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि ओमप्रकाश राजभर ने ऐलान किया कि इंडिया गठबंधन के साथ हम कोई एलायंस नहीं करेंगे। बाकी पार्टियां जो बिहार में काम कर रही हैं, उनसे हमारी बात चल रही है। वो लोग भी सहमत हैं। अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हम लोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे। हम लोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्हाेंने दावा किया कि यूपी की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी के चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम और सबूत वाले बयान पर कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ कोई सबूत है तो दिखाएं। सिर्फ बीपी सिंह की तरह बोलें मत। कहा वह बिहार चुनाव हारने जा रहे हैं। उन्होंने बीपी सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि बीपी सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा तो हालत खराब हो जाएगी और वह टुकड़ा न जाने कहां चला गया और बीपी सिंह स्वर्ग चले गए। उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे होंगे कि दिखा देंगे, दिखा देंगे। चुनौती दी कि सबूत है तो राहुल गांधी दिखाएं, खाली कह क्यों रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
