
विधायक ओंकार साहू ने कुपोषित बच्चों को लिया गोद
धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । परियोजना धमतरी ग्रामीण द्वारा आज गुरुवार काे आमदी में परियोजना स्तरीय पोषण माह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ओंकार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, पार्षद कमल यादव, ऋषभ ठाकुर, पारसमणी साहू, संतोषी साहू, जागेश्वर नेताम और वरिष्ठ नागरिक मधु साहू उपस्थित रहे। परियोजना अधिकारी प्राची शर्मा ने पोषण माह के उद्देश्यों एवं महत्त्व पर जनसमुदाय को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 10 महिलाओं का गोद भराई, 10 बच्चों को सुपोषण किट वितरण, पांच बच्चों का अन्नप्राशन तथा पांच स्वस्थ बच्चों को सम्मानित किया गया।
विधायक ओंकार साहू ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने की शपथ दिलाई और कुपोषित बच्चों को गोद लेते हुए 10 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से बच्चों को पोषक आहार देने और स्वस्थ रखने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जनसमुदाय से बच्चों में उचित खानपान एवं अच्छे संस्कारों की नींव डालने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओं का बीपी और शुगर जांच किया। वहीं आयुष विभाग द्वारा 20 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी उषा किरण चंद्राकर, पर्यवेक्षक रेणुका साहू, टिंकी साहू, प्रतिमा गोस्वामी, तरुण यादव, मनीषा बोरघरिया, तारकेश्वरी साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू, मुरही ध्रुव, दुलेश्वरी देवांगन, सविता साहू, लक्ष्मी निर्मलकर, चंद्रिका नेताम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
