Jammu & Kashmir

उमर अब्दुल्ला को नायब तहसीलदार की भर्ती में उर्दू या सरकार, दोनों में से किसी एक को चुनना होगा: अरुण प्रभात

उमर अब्दुल्ला को नायब तहसीलदार की भर्ती में उर्दू या सरकार, दोनों में से किसी एक को चुनना होगा: अरुण प्रभात

जम्मू, 12 जुलाई (हि स)।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात ने सैकड़ों युवाओं के साथ कच्ची छावनी से एक विशाल विरोध मार्च निकाला और जम्मू स्थित जेकेएसएसबी मुख्यालय का घेराव किया। अपने संबोधन में उन्होंने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली वर्तमान राज्य सरकार को आगाह किया कि अगर नायब तहसीलदार की भर्ती में उर्दू लागू करने के भेदभावपूर्ण फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वे तीव्र आंदोलन करेंगे। एक महीने से ज़्यादा समय हो गया है जब युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार या किसी सक्षम अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सरकार का यह अड़ियल रवैया एक विशेष क्षेत्र के प्रति उनकी जानबूझकर की गई विशेष नीति को दर्शाता है। उमर अब्दुल्ला या उनकी कैबिनेट के मंत्री जो सरकार में जम्मू का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी होगी और इस भेदभावपूर्ण नीति पर अपना रुख स्पष्ट करना होगा, अन्यथा अगला घेराव सिविल सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास का होगा।

उन्होंने इस भर्ती को असंवैधानिक बताया क्योंकि यह सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर पाने के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। नायब तहसीलदार की इस भर्ती से 70% विषयों को बाहर करके सरकार खुद को कैसे सही ठहरा सकती है? राजस्व मामलों और खासकर एनटी परीक्षा में उर्दू, जम्मू संभाग को अंधेरे में रखने की एक सोची-समझी साजिश है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top