
श्रीनगर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां की खराब सेहत के बारे में जानने के लिए एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा का दौरा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ सलाहकार नासिर असलम वानी भी थे। एसकेआईएमएस के निदेशक डॉ. अशरफ गनई और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फारूक जान ने मुख्यमंत्री को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी और मुख्यमंत्री उमर को आश्वासन दिया कि उन्हें सभी आवश्यक उपचार और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
